.

.

.

.
.

निर्बाध विद्युत् आपूर्ति को पुरानी जेल के सामने बनेगा विद्युत् उपकेंद्र, निर्माण शुरू

आजमगढ़ : पुरानी जेल के सामने स्थित बंदीरक्षकों के पुराने आवास में 5 एमबीए का विद्युत उपकेंद्र स्थापित किया जाएगा। इसे लेकर विभाग की तरफ से शुक्रवार को कार्य शुरू कर दिया गया है। बुल्डोजर से पूरे पुराने मकानों को ढहाया जा रहा है। अधिशासी अभियंता प्रथम चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि शहरवासियों को अनवरत बिजली उपलब्ध कराने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। इसे देखते हुए  जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बिजली विभाग के नाम जेल की सामने की जमीन का आवंटन कर दिया। अब एलवल में स्थित विद्युत उपकेंद्र को यहां स्थापित कर दिया जाएगा। एलवल में जगह कम पड़ रही थी। इसकी वजह से कार्य रुका हुआ था। अब विद्युत उपकेंद्र को जेल की जमीन पर स्थापित किया जाएगा। इसके बाद शहर के चौक वाला एरिया, तकिया, कोतवाली सहित विभिन्न मोहल्लों में आसानी से बिजली उपलब्ध हो जाएगी। विद्युत उपकेंद्र दूर रहने की वजह से अनवरत बिजली सप्लाई देना संभव नहीं था। अब यहां विद्युत उपकेंद्र बन जाने से शहरवासियों को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी। निर्माण शुरू होने से शहरवासियों में हर्ष व्याप्त है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment