शाहगढ़ (आज़मगढ़) 26 दिसम्बर। बढ़ती ठण्ड को देखते हुये शासन की मंशा के मुताबिक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार सहित करीब आधा दर्जन गांवों गढ़वल, गुलहुर, मैगापुर, रामपुर मुबारकपट्टी में गरीबों मजदूरों को चिन्हित उन्हें ठण्ड बचाने हेतु कानूनगो व लेखपाल की देखरेख कम्बल का वितरण किया गया, कम्बल पाकर लोगों ने खुशी का इजहार किया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार में देर शाम को बनकट बाजार सहित करीब आधा दर्जन गांवों गढ़वल, गुलहुर, मैगापुर, रामपुर मुबारकपट्टी में गरीबों मजदूरों में कम्बल का वितरण किया गया। कानूनगो हरेन्द्र राम व लेखपाल शैलेन्द्र वर्मा बताया कि सरकार की मंशा के मुताबिक गरीबों और मजदूरों को चिन्हित कर उनमें कम्बल वितरण किया गया है, इससे गरीब और मजदूर असहाय लोग भी ठण्ड से बच सकें। तौहीद गैस एजेंसी के संचालक मुहम्मद तौहीद ने भी कम्बल वितरण में हिस्सा लिया उन्होंने सरकार की प्रशंसा करते हुये कहा कि सरकार की इस पहल से ठण्ड से होने वाली मौतों पर अंकुश लगेगा। कम्बल पाने वालों में मुख्य रूप से अशरफी, सुक्खु, प्रहलाद, रामशबद, तारा देवी, शुसील, रामसागर, राजेन्द्र, मिट्ठु एवं समुझ आदि लोग शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment