.

सगड़ी: पुल धसने से दर्जनों गांव का आवागमन बाधित,विधायक ने कहा होगी जांच

पूर्व मंत्री रामप्यारे सिंह के आग्रह पर सांसद अमर सिंह की निधि से बना था पुल रखरखाव न होने के कारण बाढ़ झेल रहा लाखों से बना पुल हुआ ध्वस्त सगड़ी/आजमगढ़ : स्थानीय तहसील क्षेत्र के देवरा आंचल में बना लाखों रुपए का पुल सोमवार की रात भरभरा कर गिर गया । पुल गिरने के कारण दर्जनों गांव की लगभग 50 हजार की आबादी का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया । सगड़ी विधानसभा के के विधायक व पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामप्यारे सिंह ने बाढ़ क्षेत्र में लोगों की समस्या देखते हुए 2004 में राज्यसभा सांसद अमर सिंह के कोटा से आर एस विभाग से लगभग 42 लाख का पुल का निर्माण बेलहिया ढ़ाला के पास कराया था । लगभग 13 साल पूर्व बने इस पुल की मरम्मत आर एस विभाग ने कभी नहीं कराई । जिसके कारण हर वर्ष आने वाली बाढ़ में पुल छतिग्रस्त होता गया । यही नहीं पिछले दिनों बरसात के दिनों में आई बाढ़ के कारण पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था । इस सब के बावजूद आर एस विभाग ने कभी पुल की मरम्मत नहीं कराई । नतीजा यह हुआ कि सोमवार की रात पुल पूरी तरह से धस गया जिससे आवागमन ठप हो गया । बता दें कि सगड़ी तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी बहती है घाघरा नदी हर वर्ष शहरी क्षेत्र में अपना कहर बरपाती है । जिसके कारण लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता था । इन सब को देखते हुए सगड़ी विधानसभा के पूर्व विधायक वह सपा सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय रामप्यारे सिंह ने जनता का दर्द समझते हुए राज्यसभा सांसद अमर सिंह से धन आवंटन कराने के बाद आर एस विभाग से पुल का निर्माण कराया था । पुल निर्माण होने के बाद बिलैया झंझारपुर आराजी अजगरा बगड़ी अचल नगर श्रीनगर गरीब दुबे ओपन पट्टी मस्जिद सोनौरा वादों का पूरा सहित दर्जनों गांव के लोगों को नाव का सहारा नहीं लेना पड़ता था और अपने साधनों से लोग बाढ़ क्षेत्र में आना जाना कर लेते थे । इस मामले में सगड़ी विधायक वंदना सिंह ने कहा की लाखों रुपए की लागत से बने हुए पुल के गिरने की जानकारी मिली है । हमारे स्वर्गीय ससुर रामप्यारे सिंह ने सगड़ी विधानसभा में जो विकास की परिभाषा लिखी थी । वह आज भी है यह उसका जीता जागता उदाहरण है । बेलहिया ढाला के पुल का समय समय से मरम्मत कराया गया होता तो पुल नहीं गिरता । हम पुल गिरने की जांच कराएंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment