शाहगढ़ (आज़मगढ़) 26 दिसम्बर। जिलाधिकारी आजमगढ़ ने महिला बाल विकास पुष्टाहार के तहत सठियांव ब्लाक के कस्बा सराय गांव को गोद लिया है। इसी सिलसिले में बुधवार को जिलाधिकारी आजमगढ़ चन्द्रभूषण सिंह के आगमन को लेकर तमाम अधिकारी और कर्मचारी सहित ग्राम प्रधान इस्माईल फारूकी तैयारियों में जुटे हुये हैं। गांव के चट्टी चौराहों सहित विभिन्न सरकारी भवनों की साफ सफाई एवं रंगाई पुताई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। तमाम तैयारियों के बीच इसका जायजा लेने हेतु जिला विकास अधिकारी विजय कुमार व परियोजना आधिकारी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय ने मंगलवार को चार बजे गांव पहुंचे और चौपाल तथा साफ सफाई का जायजा लिया। आजमगढ़ मऊ मार्ग के दक्षिण तरफ आबाद सठियांव ब्लाक की ग्राम पंचायत कस्बा सराय को जिलाधिकारी आजमगढ़ ने महिला बाल विकास पुष्टाहार के तहत गोद लिया और इस गांव को कूपोषण मुक्त करने की दिशा में कार्य भी आरंभ कर दिया है। इसी सिलसिले में बुधवार को दिन में 12ः00 बजे गांव में चौपाल लगा कर ग्रामीणों को योजना की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं से भी रूबरू होंगे और गांव का भ्रमण विकास कार्याें का जायजा लेंगे। जिलाधिकारी के आगमन को लेकर पूरे गांव में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है तो तमाम सरकारी भवनों की रंगाई पुताई का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। तमाम तैयारियों के बीच इसका जायजा लेने हेतु जिला विकास अधिकारी विजय कुमार व परियोजना आधिकारी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय ने मंगलवार को चार बजे गांव पहुंचे और चौपाल और साफ सफाई का जायजा लिया। इस आशय की जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवेश प्रजापति ने दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment