.

जिंदगी के साथ कई सवाल पीछे छोड़ गयी कोमा में रही युवती

आजमगढ़: पिछले एक महीने से जिला अस्पताल में कोमा में पड़ी युवती की बुधवार की सुबह मौत हो गई। युवती जिंदगी की जंग तो हार गई लेकिन अपने पीछे कई सवाल पीछे छोड़ गई। गौरतलब है की अक्टूबर माह के मध्य में युवती पुलिस को बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी। उसके बाद उसे अस्पताल पहुंचा गया था। इस मामले को लेकर कई तरह के प्रश्न उठे। युवती के परिजन पुलिस के कहने पर उसको देखने गए तथा उन्होंने घटना के कई दिनों के बाद रिर्पोट दर्ज कराई की इस युवती की मौत सामान्य नहीं है। युवती को जब अस्पताल पहुंचा गया तो तमाम तरीके के प्रश्न उठने लगे थे जिनके जवाब सिर्फ वही दे सकती थी। जो अब इस दुनिया में नहीं है। युवती की हालत देखकर उसके साथ बालात्कार होने की आंशका हुई लेकिन पोस्टमार्टम रिर्पोट में रेप की पु‌ष्टि नहीं हूई। मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन पर भी उंगलियां उठी थी लेकिन अब युवती की मौत के बाद पुलिस के लिए इस मामले की सच्चाई सामने लाना चुनौती है। उसकी हत्या हुई या दुघर्टना यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा।
पीड़ित परिजनों से घटना क्रम पूछते बसपा पदाधिकारी

गौरतलब है कि जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवती पुलिस को बेहोशी की हालत में मिली। अस्पताल में उस भर्ती कराया गया जहां उसका काफी दिनों से इलाज चल रहा था। युवती कोमा में थी।
मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस के कहने पर घटना के पांच दिन बाद परिवार के लोग बीएचयू गये। इसके अलावा घटना के काफी दिन बाद पीड़िता की मां ने गैंगरेप की नामजद रिर्पोट दर्ज करायी है। पुलिस उसके होश में आने और बयान के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही थी लेकिन उसकी मौत हो गयी । इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने मीडिया को बताया की एक माह पूर्व किशोरी मिली थी जो कोमा की हालत में थी, पुलिस ने उसे उसी रात वाराणसी के बीएचयू में भर्ती कराया था । उसकी आज जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना के 20 दिन बाद उसके परिजन सामने आये और बोले की रेप की घटना हुई है। मेडिकल में रेप की कोई पुष्टि नही हुई है। उन्होंने कहा कि परिजनो पर भी कुछ संदेह है कि बच्ची को उनके द्वारा घर से निकाला गया और जिस बाइक पर बैठकर वह जा रही थी गिरी सब कुछ ट्रेस है। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच उच्चाधिकारियों से कराई जा रही है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment