आज़मगढ़: फाइन आर्ट सेंटर, हरिऔध नगर आजमगढ़ के कलाकारों ने जन जागरूकता हेतु ' डोनेट ब्लड सेव लाइफ विषय' पर पेंटिंग बनाकर रक्तदान का संदेश दिया। फाइन आर्ट सेंटर की निदेशिका डॉ लीना मिश्रा ने बताया कि कुल 15 कलाकारों कार्यक्रम में इस विषय पर पेंटिंग बना समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आज कला के माध्यम से फाइन आर्ट सेंटर के महिला कलाकारों ने पेंटिंग बनाकर आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया है इन पेंटिंग को भविष्य में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित कर लोगों को जागरुक किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में गांधी पीजी कॉलेज मालटारी के उपाचार्य डॉ कौशलेन्द्र मिश्रा जी ने बच्चों द्वारा इस गंभीर विषय पर पेंटिंग बनाने पर सभी कलाकारों की सराहना की। फाइन आर्ट सेंटर के कलाकारों ने देश के विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी कला के माध्यम से जनपद का नाम ऊंचा किया। इसके साथ ही इस संस्थान के कलाकारों ने आजमगढ़ की संस्कृति को अपने हाथों से कैनवास पर उकेरा है। महिला कलाकारों में अक्षिता, अन्हिता,आस्था, अविकार, सुहानी, संचिता, संजना, आकृति, सिद्धी, शिवांगी, सलोनी, नितिशा, स्मृति, सुप्रिया एवम् सुरभि शामिल रही।
Blogger Comment
Facebook Comment