मार्टीनगंज/आजमगढ़। तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से दो किलोमीटर दूर पर महुजा नेवादा मैं स्थित उपकेन्द्र पर गन्दगी के बीच एवं मानकों की अनदेखी कर प्रसव चिकित्साधिकारी के आदेश पर कराया जा रहा है। जिससे प्रसूता महिला एवं बच्चे को संक्रमण का खतरा बना रहता है। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मैं लोगों को स्वच्छ एवं जीवन जीने के लिए अभियान चल रहा है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने की प्रेरणा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलता रहता है। लेकिन मार्टीनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से मात्र दो किलोमीटर पर महुजानेवादा मैं स्थित उपकेन्द्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी के आदेश पर एनम द्वारा प्रसव कराया जा रहा हैं जबकि उपकेन्द्र के अगल बगल गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है और उपकेन्द्र पर कोई डाक्टर भी नियुक्त नहीं है । जिससे प्रसव के समय एवं प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों के जीवन का खतरा बन रहता है और स्वच्छता के सरकारी प्रयासों की अवहेलना हो रही है । इस सम्बंध मैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा एसडीएम और खण्ड विकास अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी को उपकेन्द्र पर होने वाली समस्या से अवगत कराया गया । लेकिन इसके बाद भी प्रसुता महिलाओं एवं नवजात शिशुओं का संक्रमण खतरे मैं डाल कर प्रसव कराया जा रहा हैं । इस.सम्बन्ध मै प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर धन्नजय पाण्डेय का कहना है कि महुजानेवादा उपकेन्द्र पर मुख्यचिकित्साधिकारी के निर्देश पर प्रसव करया जा रहा हैं गन्दगी एवं अन्य व्यवस्था की शिकायत प्राप्त हुई हैं । इसकी जांच जल्द से जल्द की जायेगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment