.

पद्माकर को अखिलेश ने चुना प्रत्याशी, विकास की राजनीति करती है सपा : दुर्गा प्रसाद यादव

सफाई से परिपूर्ण व सुविधाओं से लैस होगा नगर : पद्माकर लाल
आजमगढ़: नगर पालिका परिषद आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा घुट्टुर सेठ के समर्थन में नगर के रैदोपुर तिराहे व पुरानी कोतवाली पर नुक्कड़ जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने युवा सोच के साथ पूरे प्रदेश का विकास किया है उन्हीं ने पद्माकर लाल वर्मा को नगर पालिका अध्यक्ष का प्रत्याशी चुना है। आप बखूबी जानते है कि आजमगढ़ के विकास के लिए सपा मुखिया व अखिलेश यादव कितने चिंतित रहते है। पूर्व कार्यकाल में शासन करोड़ों रूपये पालिका प्रशासन को भेजा लेकिन जमीन पर कोई कार्य नहीं दिख रहा है इसलिए सपा उम्मीदवार को अपना आशीवार्द दीजिए ताकि हमारे शहर का बगैर भेदभाव के विकास हो सके। बहुत से लोग जाति, धर्म के आधार पर वोट मांग रहे है लेकिन ऐसे लोगों से हमें बचना है और उन्हें सबके सिखाने के लिए सपा के उम्मीदवार को जीताना है ताकि शहर का विकास हो सके। नपा प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा ने कहा कि नगर को संवारना, सजाना सपा का मुख्य उद्देश्य रहा है और सपा ने यह करके भी दिखाया है। भाजपा का बगैर नाम लिये श्री वर्मा ने कहा कि अब तक शहरवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया। सपा को छोड़ दिया जाये अन्य किसी पार्टी ने इस जनपद की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। मै जनता का सेवक बनने के लिए आप के सामने आया हूं। नगर की सफाई व्यवस्था के लिएव्यापक प्रबंध करूंगा और मूलभूत सुविधाओं को नगरवासियों के घर की दहलीज तक पहुंचाने का काम करूंगा। नगर के विकास के लिए आप लोगों का हमें आशीर्वाद चाहिए। 
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, हरिश्चन्द यादव, शिवमूरत यादव, राजाराम सोनकर, जमीन अहमद, नदीम खान, रोशन वर्मा, रवि वर्मा, अखंड सिंह, नरौली से सभासद प्रत्याशी अंजलि सोनकर, संतोष कुमार सोनकर, पप्पू यादव, वेदप्रकाश यादव, शमीम असरफ, मेराज, बोनी, छोटू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment