आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर बाजार स्थित पैथालाजी सेंटर में गुरुवार की रात चोरों ने सेंध लगाकर 80 हजार नकदी व लैपटाप पर हाथ साफ कर दिया। वहीं रानी की सराय क्षेत्र में पान व्यवसायी के आजीविका का साधन रही गुमटी का ताला तोड़ चोर 10 हजार की संपत्ति समेट ले गए। सरायमीर क्षेत्र के संजरपुर बाजार में छांऊ मोड़ के पास स्थानीय निवासी अबीबुर्रहमान द्वारा हबीब एक्सरे एवं पैथोलाजी सेंटर का संचालन किया जाता है। गुरुवार की रात चोर उनकी दुकान में पीछे से सेंध लगाकर अंदर घुस गए। दुकान के कैशबाक्स में रखी 80 हजार नकदी व लैपटाप समेट कर चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पर हुई। पीड़ित के अनुसार चोरों के हाथ लगी नकदी स्थानीय कारोबारियों को देने के लिए दुकान में रखी गई थी। इस संबंध में पैथोलाजी संचालक द्वारा सरायमीर थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। वहीँ रानी की सराय क्षेत्र के बाढू चौक पर गुमटी में पान बेचकर परिवार की आजीविका चलाने वाले रेंदुआ ग्राम निवासी सुरेश को गुरुवार की रात चोरों ने गहरा आघात पहुंचाया। गुमटी का ताला तोड़कर चोर एक हजार नकदी के साथ ही लगभग दस हजार की संपत्ति समेट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पीड़ित को गुरुवार की सुबह दुकान पहुंचने पर हुई। पीड़ित ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment