पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इन्तेज़ार ,चार दिनों पूर्व आया था शहर में आजमगढ़/ठेकमा: शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन रोडवेज के पास स्थित एक होटल में गुरूवार की देर रात को एक 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के नुवावां गांव निवासी मृत सतीउल्लाह 45 पुत्र ऐयाज किसी कार्य से घर से चार दिनों पूर्व शहर में आया हुआ था। गुरूवार की देर रात को शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन रोडवेज स्थित एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। होटल के कर्मचारियों ने देखा की सतीउल्लाह मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। होटल मालिक ने घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गये। वही पुलिस की माने तो प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगो की कैसे मौत हुई है। मृतक चार दिनों पूर्व शहर में आया हुआ था।
Blogger Comment
Facebook Comment