नगर पंचायत फूलपुर व निजामाबाद के उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी ने नही की
आजमगढ : बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार देर शाम अध्यक्ष पद के उम्मीदवारो पर चल रहे इंतजार को समाप्त कर दिया। पार्टी जिलाध्यक्ष के द्वारा जारी सूची के अनुसार नगर पालिका परिषद आजमगढ अध्यक्ष पद के लिए सुधीर सिंह पपलू, मुबारकपुर से शबाना अंजुम को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है । पार्टी से जुड़े रहे सुधीर सिंह 'पपलू' को आजमगढ़ नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष प्रत्याशी बना पार्टी ने बड़ा फेरबदल कर दिया है । जिले के नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के रूप में पार्टी ने अतरौलिया से रामचन्दर जायसवाल, जीयनपुर से खुरमुल्ली गुप्ता, बिलरियागंज से जावेद खां, महराजगंज से नूरजहां, सरायमीर से गीता देवी, अजमतगढ से कुमार गौरव, लालगंज से गुलाब कन्नौजिया, मेंहनगर से डा0 भरत लाल व माहुल से शकील अहमद को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है जबकि नगर पंचायत फूलपुर व निजामाबाद के उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी ने नही की है।
Blogger Comment
Facebook Comment