आजमगढ़ : तहबरपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को हत्या सहित अन्य कई मामलों में वांछित दो सगे भाइयों व उनके पिता के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। तहबरपुर क्षेत्र के नेवादा बाजार में गत 26 अगस्त की शाम फल विक्रेता प्रमोद सोनकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने वाले जयबिन्द यादव उसके भाई संजय तथा पिता गोरख यादव निवासी ग्राम गड़हन बुजुर्ग थाना क्षेत्र कप्तानगंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । इन दिनों न्यायिक हिरासत में जिला कारागार में निरुद्ध हत्यारोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ जिला प्रशासन की संस्तुति पर तहबरपुर थानाध्यक्ष विकासचंद्र पांडेय ने गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की। इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि पाबंद किए गए लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में कई संगीन अभियोग पंजीकृत हैं। किसी भी मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। नतीजा रहा कि मनबढ़ स्वभाव के पिता-पुत्रों ने हत्या जैसी जघन्य घटना को अंजाम दे डाला।
Blogger Comment
Facebook Comment