आजमगढ़ : जिला प्रशासन के निर्देश पर जनपद में अवैध तरीके से कब्जा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारको में हड़कंप मचा हुआ है। सगड़ी तहसील क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल शिवबचन यादव ने कंधरापुर थाने में देवपार ग्राम निवासी रामफेर पुत्र तिलकधारी सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पोखरी की भूमि पर कब्जा कर मकान का निर्माण कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सदर तहसील क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल हरिनारायण सिंह ने कंधरापुर क्षेत्र के किशुनदासपुर ग्राम निवासी लालचंद्र पुत्र खेलावन सहित 17 लोगों के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी थाना क्षेत्र के बिसौली ग्राम निवासी फूलचंद यादव के खिलाफ सदर तहसील क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल श्यामफेर यादव ने अवैध कब्जा करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी क्रम में अहिरौला थाने की पुलिस ने बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल बहाऊ राम की तहरीर पर पोखरी की भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वाले स्थानीय समदी ग्राम निवासी ढुक्कू यादव सहित 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
Blogger Comment
Facebook Comment