आजमगढ़। शुक्रवार को नगर में स्थित जी0 डी0 ग्लोबल स्कूल में युवा विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से कैरियर काउंसलिग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रमा हाॅस्पिटल के प्रंबधक एवं न्यूरोलाॅजिस्ट विशेषज्ञ डाॅ अमित सिंह ने विद्यार्थियों के मध्य अपने विचार रखते हुए उन्हें सफलता का रहस्य भी बताया। उन्होनें कहा कि सफलता में सबसे बड़ा बाधक मनुष्य का भय है। मनुष्य के मन के सफलता के प्रति संदेहास्पद विचार की असफलता के सबसे बडे़ कारक होते है। जो लोगों को सफल होने से रोकते है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने मुख्य वक्ता को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी करने वाले लोग की सफल होते है और लक्ष्य निर्धारण करने का यही सुनहरा अवसर है। बिना लक्ष्य निर्धारित किए हुए लोग उसी तरह से है जिस तरह बहते हुए जल पर बिना किसी आधार के बालू से पुल बनाना। कार्यक्रम के समापन के अवसर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सपना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के सभी वरिष्ठ शिक्षकगण एवं युवा विद्यार्थी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment