आजमगढ़। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ रामजन्म सिंह गुट की बुधवार को मुकेरीगंज स्थित कार्यालय पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अबरार अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षक नेता शेरबहादुर यादव को प्रान्तीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी गयी। बैठक का संचालन करते हुए जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि संगठन के संघर्ष के परिणाम स्वरूप शिक्षकों का मूल्यांकन पारिश्रमिक भुगतान किये जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रति उनके कार्यालय जाकर आभार प्रकट किये जाने की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित प्रान्तीय कोषाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह यादव ने बताया कि नवीन पेंशन कटौती 7 दिनों के भीतर शिक्षकों के खातों में स्थानान्तरित करा दिये जाने का आश्वासन मिला है। यदि ऐसा नहीं होता है तो शिक्षक चुन नहीं बैठेंगे और आन्दोलन करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से एम सी ब्राडवे, राजेश कन्नौजिया, अतुल कुमार सिंह, विरेन्द्र सिंह, जीत बहादुर यादव, रिफत खाँ, डॉ. राजेन्द्र यादव, सीपी यादव, दिनेश प्रताप सिंह, राहुल सिंह, नरेन्द्र सिंह, जामवनत निषाद, इंद्रजीत राम, मो. रज, फरहान अहमद, विनय यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment