.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले अलर्ट पर प्रशासन, भाजपा नेता तयारी में लगे

आजमगढ़ : जिले में गुरुवार को उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जहां जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद है तो पार्टी के लोग भी व्यवस्था में लगे हुए है। मुख्यमंत्री निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
आजमगढ़ जिले के डीएवी कालेज के मैदान में 16 नवंबर को दोपहर 1 बजे उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने आ रहे है। जिसको लेकर जहां जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट है वही पार्टी के नेता भी सभा स्थल पर जमे हुए है। बुधवार दिन में जिलाधिकारी चद्रभूषण सिंह के साथ पुलिस कप्तान अजय साहनी ने सभा स्थल का गहन दौरा किया और भाजपा नेताओं से कार्यक्रम के हर पहलू पर मंथन किया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। पूरे रूट पर फोर्स लगाया है, रूट भी डायवर्जन किया गया है। कुछ पुलिस की कमी थी जिसको बाहर से मंगवाया गया है और पीएसी भी लगायी गयी है। उन्होंने बताया की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 7 सीओ , 21 थाना अध्यक्ष ,120 सब इंस्पेक्टर , 350 आरक्षी के अलावा 2 सेक्शन पीएससी व 125 महिला आरक्षी व होमगार्ड की ड्यूटी लगायी गयी है , साथ ही रूट डायवर्सन के साथ ही 11 स्थानों पर बैरियर भी बनाये जा रहे हैं। वहीँ भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने बताया की मुख्यमंत्री की सभा में भारी भीड़ उमड़ेगी और यह रैली सफलतम सिद्ध होगी। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय, क्षेत्रीय मंत्री सहजानन्द राय, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डु, स्थानीय निकाय चुनाव प्रभारी क्षेत्रीय मंत्री अजय सिंह गौतम ने आज़मगढ़ की समस्त जनता से अपील की है कि मुख्यमंत्री जी के सम्मान में, उनके विचारों को सुनने के लिए डीएवी मैदान में आयोजित रैली में शामिल होकर सफल बनायें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment