आजमगढ़ : मार्ग दुर्घटना में घायल छात्रा की जिला अस्पताल में उपचार के इंतजार में मौत हो जाने से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार तरवा थाना क्षेत्र के कटाई ग्राम निवासिनी विनीता(२०) पुत्री रमेश राज भर शाम को परमानपुर में ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग लेने को घर से गयी थी। वापस घर लौटते समय उसे प्राइवेट बस ने धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफेर होने के बाद परिजन उसे आनन् फानन में जिला चिकित्सालय ले आये। आरोप है की भर्ती कराने के एक घंटे के बाद भी उसका तत्काल उपचार शुरू न हो सका और चिकित्सीय लापरवाही से उसकी मौत हो गयी । इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर तोड़फोड़ का प्रयास भी किया । मौके पर पंहुची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा मामला शांत कराया। मृतक युवती ०५ भाई बहनो में सबसे छोटी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment