डॉ अशोक सिंह ,विश्वजीत सिंह और पंकज पांडेय ने ओढ़ा केसरिया चोला
आजमगढ़ : नगर निकाय चुनावों में आजमगढ़ जनपद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नगर के डीएवी कॉलेज में आयोजित जनसभा को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सम्बोधित करते हुए अपने आधे घंटे के भाषण में अपनी सरकार के कामकाज की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के इस छोटे से कार्यकाल में अपराधी या तो सलाखों के पीछे है या फिर जेल में है। आज व्यापारी चैन से अपना व्यवसाय कर रहा है। सरकार व्यापारियों को सुरक्षा की गारंटी दे रही है। आज अपराधी यदि किसी गरीब या व्यापारी की सम्पति पर कब्जा कर रहा है तो उसकी संपत्ति को जब्त करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस कार्यकाल में एक भी दंगा पूरे प्रदेश में अब तक नहीं हुआ है सभी लोग चैन से सांस ले रहे हैं।उन्होंने अपील की की भाजपा प्रत्याशी को जिताने से अच्छा होगा कि नगर निकाय बोर्ड केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के अनुरूप होगा । इसलिए बीजेपी का नगर निकाय बोर्ड विकास व सुविधा के लिए जरुरी है। योगी ने जिले की दो नगरपालिकाओं व 11 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की, कहा कि केंद्र व राज्य में हमारी सरकार है और सरकारें पैसा देंगी लेकिन विकास की गंगा सूबे के 652 स्थानीय निकाय ही बहाएंगी। सीएम योगी ने भाजपा के संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सूबे में जल्द ही 13 स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है। सड़क की पटरी व्यवसाइयों को नुकसान पहुंचाए बिना अतिक्रमण मुक्त साफ सुथरा नगर बनाने का वादा भी किया। साथ ही कहा की इससे प्रभावित होने वाले छोटे दुकानदारों के पुनर्वास की भी योजना बनाई जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को बिना भेदभाव के नौकरी देंगे। जो युवा योग्य होगा उसे अपनी प्रतिभा के आधार पर नौकरी मिलेगी। सीएम ने प्रदेश में दिसंबर में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की भी बात कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पौने दो लाख शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। पहले बड़े बड़े दंगे होते थे लेकिन अब 8 माह बाद इन दंगाईयों को पता चल गया है। पहले व्यापारी प्रदेश छोड़ रहे थे लेकिन अब अपराधी प्रदेश छोड़ रहे हैं और अगर जेल से जमानत मिल गयी तो बेल तुड़वा कर फिर जेल जा रहे हैं। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा की छः माह में 86 लाख किसानों का ऋण माफ़, 11 लाख को आवास, 20 लाख को मुफ्त बिजली दिए। अब गौशाला बनाएंगे, इसने भी रोज़गार देंगे। व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। इस मौके पर शिव कुमार पाठक, उपेंद्र शुक्ला, हौसला प्रसाद उपाध्याय, सांसद नीलम सोनकर आदि ने भी आजमगढ़ पालिका से भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ अशोक सिंह , विश्वजीत सिंह पालीवाल और बसपा नेता पंकज पांडेय ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा।
Blogger Comment
Facebook Comment