आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लेढ़वा गांव के पास बुधवार की देर शाम दो आटो में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक आटो सवार नेत्रहीन बालिका गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान देररात उसकी मौत हो गई। नरहन खास गांव निवासिनी 12 वर्षीया माया पुत्री रमेश नेत्रहीन थी ,बताया गया की उसकी मां व एक भाई भी नेत्रहीन है। मां-बेटी बुधवार को जीयनपुर कस्बा आई हुई थी। देर शाम दोनों एक आटो में सवार होकर घर जा रही थी। आटो अभी लेढुवा गांव के पास ही पहुंची थी कि सामने से आ रही दुसरे आटो से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में माया गंभीर रुप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात बच्ची ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही रोना-पीटना मच गया। मृतका माया तीन भाईयों की इकलौती बहन थी।
Blogger Comment
Facebook Comment