पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है - पद्माकर लाल वर्मा
आजमगढ: नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर चल रही अटकलों पर समाजवादी पार्टी ने विराम लगाते हुए जिले के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तमकी जारी की गयी सूची को सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व पूर्व मंत्री सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने मीडिया सामने रख दिया , लेकिन अभी भी नगर पालिका परिषद मुबारकपुर व नगर पंचायत निजामाबाद, मेंहनगर व फूलपुर के अध्यक्ष पद के नाम की घोषणा होना बाकी है । सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा जारी सूची में नगर पालिका अध्यक्ष पद आजमगढ के लिए पदमाकर लाल वर्मा 'घुट्टुर' को उम्मीदवार बनाया है। आजमगढ सीट को लेकर एक प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था। सूची के जारी होने के बाद पदमाकर लाल वर्मा ने कहा कि पार्टी ने एक बडी जिम्मेदारी मुझे सौपी है और सपा की नीतियों को लेकर आजमगढ़ शहर की जनता के बीच हूँ , वैसे भी आजमगढ़ को जो कुछ भी मिला है समाजवादी पार्टी की सरकारों ने ही दिया है । वहीँ नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के उम्मीदवार के नाम पर फैसला अभी सुरक्षित रखा गया है और इसकी घोषणा बाद में की जायेगी। नगर पंचायत निजामाबाद, मेंहनगर व फूलपुर के लिए भी पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा नही की गयी है। बिलरियागंज में आरिफ को पार्टी ने एक बार पुन अवसर दिया है। नगर पंचायत अजमतगढ के लिए रामप्रकाश को जबकि जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नंदलाल यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। नगर पंचायत कटघर लालगंज से महेश सोनकर, सरायमीर से उर्मिला यादव, अतरौलिया नगर पंचायत के लिए सुबाष चंद जायसवाल व महराजगंज से रेनू यादव तथा नवसृजित माहुल नगर पंचायत से कुसुम यादव को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। वहीँ सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह सूची प्रदेश अध्यक्ष ने जारी करते हुए जिला इकाईयों को भेज दिया है। जिन नगर निकाय में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं हुए हैं वहां पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बाद में नाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सपा ने सभी योग व कर्मठ लोगों को ही उम्मीदवार बनाया है। इनके निष्ठा व कार्य को देखते हुए ही पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिए टिकट दिया है। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत व नगर पालिका के वार्ड सभासदों के प्रत्याशियों का भी नाम जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment