17 जोनल एवं 44 सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गयी है तथा जनपद में 94 सेण्टर बनाए गये है-डीएम आजमगढ़ 01 नवम्बर -- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की कार्यकुशलता, दक्षता तथा सजगता अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसके लिए आवश्यक है कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नियोजित/पदाभिहित किए जाने वाले अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के विभिन्न प्रक्रमों से सम्बन्धित अद्य्तन आदेशों , निर्देशों तथा अनुदेशों एवं प्रत्येक प्रकम पर की जाने वाली अपेक्षित कार्यवाही की सम्यक जानकारी होनी चाहिए। उक्त बातें जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, निर्भिक, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट की नेहरू हाल जिला पंचायत में आयोजित बैठक/प्रशिक्षण की अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होनेे बताया कि इस कार्य हेतु 17 जोनल एवं 44 सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गयी है तथा जनपद में 94 सेण्टर बनाए गये है। उन्होने कहा कि जोनल /सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने जोन/सेक्टर का भ्रमण तीन चरणों में कर लें। उन्होने कहा कि प्रथम चरण का भ्रमण 3 व 4 नवम्बर को सूचना निर्धारित प्रारूप पर 5 नवम्बर को प्रस्तुत करे तथा द्वितीय चरण का भ्रमण 13 व 14 नवम्बर तथा तृतीय चरण का भ्रमण 19 व 20 नवम्बर को अवश्य कर लें। श्री सिंह ने आगे कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने प्रथम चरण के दौरान आबंटित समस्त मतदान केन्द्र/मतदान स्थलों का भलिभांति निरीक्षण कर लेगें। जिसके अन्तर्गत मतदान स्थल में मतदान की उपलब्धता, प्रकाश की व्यवस्था, रैम्प, खिड़की दरवाजों की स्थिति, मतदान स्थल पर पहुंचने के लिए सड़क स्थिति, पानी/बिजली की व्यवस्था आदि को विशेष रूप से देखना है तथा निर्धारित प्रारूप पर अपनी भ्रमण रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भ्रमण के द्वितीय चरण में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने आबंटित क्षेत्र का भ्रमण करके अपने क्षेत्र की संवेदनशीलता का आकलन करेगें। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उपलब्ध कराये गये संवेदनशील/अति संवेदनशील इलाकों के अतिरिक्त मतदाताओं से बातचीत करने पर यदि कोई अन्य क्षेत्र संवेदनशील पाया जाता है तो उसकी सूचना उपलब्ध करायी जाय। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर स्थापित होने वाले मतदान स्थलों हेतु कमरो की उपलब्धता, भवन की स्थिति एवं आवगमन की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। जिला मजिस्ट्रेट ने आगे कहा कि मतदान के लिए नियत तिथि के एक दिन पूर्व सम्बन्धित आरओ/एआरओ द्वारा मतदान स्थल के लिए सभी आवश्यक निर्वाचन सामग्री के साथ मतदान दलों की रवानगी करायी जाती है। सम्बन्धित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तृतीय चरण में मतदान दलों की रवानगी जिस स्थल/केन्द्र से किया जाना निर्धारित है, वहा निर्धारित तिथि व समय पर पहुचना अनिवार्य है और नियत तिथि व समय पर पहुंच कर सम्बन्धित आरओ/एआरओ से सम्पर्क कर अपने से सम्बन्धित जोन/सेक्टर के मतदान दलांे को वांछित/आवश्यक तथा उपयुक्त निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करावें। निर्वाचन सामग्री की कीट आरओ से प्राप्त कर सुरक्षित रख ले ताकि अपने सेक्टर के किसी मतदान स्थल पर किसी निर्वाचन सामग्री की कमी होने की स्थिति में आप द्वारा त्वरित आपूर्ति की जा सकें। तत्पश्चात मतदान दलों के लिए निर्धारित वाहन तथा आरओ द्वारा दिए गये रूट चार्ट के अनुसार रवानगी सुनिश्चित करायें। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन मतदान के प्रारम्भ होने से लेकर मतदान समाप्ति के बीच प्रत्येक दो-दो घण्टे के अन्तराल पर तथा मतदान समाप्त होने के तत्काल बाद प्रत्येक मतदान स्थल पर कितने प्रतिशत मतदान उक्त समय तक हो चुका है कि सूचना कन्ट्रोल रूम जोनल मजिस्ट्रेट तथा आरओ को देना आवश्यक है। मतदान के दौरान आपने सेक्टर के मतदान स्थलों पर निरन्तर भ्रमणशील रहे तथा पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया के स्वतन्त्र,निष्पक्ष एवं निर्विघन संचालन सम्बन्धित रिपोर्ट प्राप्त कर उससे जोनल मजिस्ट्रेट तथा आरओ को समय-समय पर अवगत कराते रहें। उन्होने यह भी कहा कि भ्रमण के दौरान यह भी सुनिश्चत करे कि आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का किन्ही व्यक्ति/व्यक्तियों के समूह द्वारा उल्लंघन तो नही किया जा रहा है। अथवा आयोग के निर्देशों के विपरित अनाधिकृत वाहनों का परिचालन उम्मीदवार या उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा तो नही किया जा रहा हैै। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निकायवार मतदान पार्टियों का प्रस्थान स्थल एवं मतदान के पश्चात शिल्ड मतपेटिकाओं को जमा किए जाने हेतु बनाए गये स्ट्रंाग रूम के विवरण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद आजमगढ़ एवं मुबारकपुर हेतु मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल एवं स्ट्रांग रूम डीएवी डिग्री कालेज निर्धारित है। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत कटघर लालगंज हेतु मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल तहसील मुख्यालय लालगंज एवं स्ट्रांग रूम तहसील परिसर लालगंज, नगर पंचायत बिलरियागंज हेतु मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल तहसील सगड़ी एवं स्ट्रांग रूम तहसीलदार न्यायिक कक्ष सगड़ी, नगर पंचायत अजमतगढ़ हेतु मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल तहसील मुख्यालय सगड़ी एवं स्ट्रांग रूम न्यायालय तहसीलदार सगड़ी, नगर पंचायत जीयनपुर हेतु मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल तहसील सगड़ी एवं स्ट्रांग रूम उप जिलाधिकारी न्याययिक कक्ष सगड़ी, नगर पंचायत महराजगंज हेतु मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल तहसील मुख्यालय सगड़ी एवं स्ट्रांग रूम आपूर्ति कार्यालय तहसील सगड़ी, नगर पंचायत मेंहनगर हेतु मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल तहसील मुख्यालय एवं स्ट्रांग रूम तहसील परिसर मंेहनगर, नगर पंचायत फूलपुर हेतु मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल क्षेत्र पंचायत मुख्यालय एवं स्ट्रांग रूम नवीन तहसील फूलपुर सभागार कक्ष-1, नगर पंचायत माहूल हेतु मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल क्षेत्र पंचायत मुख्यालय एवं स्ट्रांग रूम नवीन तहसील फूलपुर सभागार कक्ष-2, नगर पंचायत अतरौलिया हेतु मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल तहसील मुख्यालय बुढ़नपुर एवं स्ट्रांग रूम मीटिंग हाल तहसील बूढ़नपुर, नगर पंचायत निजामाबाद हेतु मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल क्षेत्र तहसील मुख्यालय एवं स्ट्रांग रूम हाल द्वितीय तल तहसील निजामाबाद तथा नगर पंचायत सरायमीर हेतु मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल तहसील मुख्यालय एवं स्ट्रांग रूम मीटिंग हाल तहसील निजामाबाद निर्धारित हैै। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी, एसपी सिटी सुभाष चन्द गंगवार, एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह, डीएफओ सहित समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment