आजमगढ़ : बलरामपुर में बाबा पंचमुखी महादेव मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में सोमवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया | इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शहर के प्रतिष्ठित का अंगवस्त्रम व शाल देकर सम्मानित किया गया | कार्तिक मास में मंदिर का भब्य श्रृगार किया गया और आरती भी की गई इस उपलक्ष्य में आंवले के पेड़ के नीचे भन्डारे का आयोजन किया गया | जिसमे मोहल्ले के सभी लोगो ने भोजन स्वरुप प्रसाद ग्रहण किया | कार्तिक मास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डाक्टर त्रिपाठी ने कहा की हिंदू धर्म के धर्म शास्त्रों में प्रत्येक ऋतु व मास का अपना विशेष महत्व है। कार्तिक का माहात्म्य पद्मपुराण तथा स्कंदपुराण में बहुत विस्तार से उपलब्ध है। कार्तिक मास में स्त्रियां ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके राधा-दामोदर की पूजा करती हैं। कलियुग में कार्तिक मास ब्रत को मोक्ष के साधन के रूप में बताया गया है। कार्तिक में पूरे माह ब्रह्म मुहूर्त में किसी नदी, तालाब, नहर या पोखर में स्नान कर भगवान की पूजा की जाती है। धर्म ग्रंथों में कार्तिक मास के बारे में वर्णित है कि यह मास स्नान, तप व व्रत के लिए सर्वोत्तम है। इस माह में दान, स्नान, तुलसी पूजन तथा नारायन पूजन का अत्यधिक महत्व है| स्कन्द पुराण में लिखा है कि सभी मासों में कार्तिक मास, देवताओं में विष्णु भगवान, तीर्थों में नारायण तीर्थ (बद्रीनारायण) शुभ हैं| कलियुग में जो इनकी पूजा करेगा वह पुण्यों को प्राप्त करेगा| कार्तिक मास के स्नान, व्रत की अत्यंत महिमा बताई गई है। इस मास का स्नान, व्रत लेने वालों को कई संयम, नियमों का पालन करना चाहिए तथा श्रद्धा भक्तिपूर्वक भगवान श्रीहरि की आराधना करनी चाहिए।इस मौके पर इ शान पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अशोक श्रीवास्तव का भी अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया | इस रामचंद्र चौहान,अरविन्द शर्मा मधुकर,लालमन विश्वकर्मा ,पहलवान ,अमरीश,धीरज,बंधू यादव,अवतार,धीरज,बालचंद,रणजीत,इबरार अहमद,रामबुझावन,सत्यराम, चौहान,मनोज विश्वकर्मा सहित कई लोगो ने इस भंडारे में अपना सहयोग दिया |
Blogger Comment
Facebook Comment