.

नामांकन में आई तेजी, अध्यक्ष पद के 31 और सदस्य पद के 191 नामांकन दाखिल

सिधारी  पूर्वी वार्ड नंबर 8 से आशा देवी पत्नी विजय चंद्र यादव नामांकन करते हुए
तहसील सगड़ी में सपा प्रत्याशी श्रीमती रेनू देवी का नामांकन कराते विधायक नफीस अहमद 

अध्यक्ष पद के लिए 19 और सदस्य पद के लिए 67 नामांकन पत्रों की बिक्री भी हुई
आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही रविवार से नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन का कार्य भी शुरू हो गया। दो दिनों तक सिर्फ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई लेकिन किसी ने नामांकन नहीं किया। अब इसमें तेजी आ चुकी है। शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए 31 और सदस्य पद के लिए 191 नामांकन दाखिल हुए। जबकि अध्यक्ष पद के लिए 19 और सदस्य पद के लिए 67 नामांकन पत्रों की बिक्री भी हुई। नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ ही अपना नामांकन में भी अब तेजी आ गई है। जिसका असर नामांकन के छठवें दिन देखने को‌ मिला। जब नामांकन पत्रों को खरीदने वालों से ज्यादा नामांकन करने वालों की संख्या रही। शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए 31 और सदस्य पद के लिए 191नामांकन दाखिल हुए। शुक्रवार को दाखिल नामांकन पत्रों की स्थिति पर गौर करें तो नगर प‌ालिका आजमगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए आठ नामांकन पत्र बिका और एक नामांकन हुआ। सदस्य पद के लिए 10 नामांकन बिके और 23 ने नामांकन किया। नगरपालिका मुबारकपुर में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र तो नहीं बिका लेकिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। सदस्य पद के लिए 14 नामांकन बिके और 32 नामांकन हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों और दाखिल नामांकन पत्रों की ‌स्थिति देखें तो बिलरियागंज में नामांकन पत्र तो नहीं बिका लेकिन दो ने नामांकन दाखिल किया। लेकिन सदस्य पद के लिए 4 नामांकन पत्र बिके और 15 ने नामांकन किया। महराजगंज में अध्यक्ष के लिए दो नामांकन किया और सदस्य पद के लिए दो नामांकन पत्र बिके और आठ नामांकन हुए। अजमतगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पत्र बिका और सदस्य के लिए चार नामांकन पत्र बिका और आठ ने नामांकन किया। जीयनपुर में अध्यक्ष पद के लिए दो बिके और चार नामांकन हुए। सदस्य पद के लिए छह ‌बिके और एक ने नामांकन किया। फूलपुर में अध्यक्ष के लिए एक बिका और एक ने नामांकन किया। सदस्य के लिए दो नामांकन पत्र बिके और चार ने नामांकन किया। माहुल में अध्यक्ष के लिए दो बिके और तीन नामांकन हुआ। सदस्य के पाच नामांकन पत्र बिके और 30 नामांकन हुआ। निजामाबाद में अध्यक्ष पद के लिए तीन बिके और तीन ने नामांकन किया। सदस्य के तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई और 10 ने नामांकन किया। सरायमीर में अध्यक्ष के लिए एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई। सदस्य के लिए सात नामांकन पत्र बिके और 15 नामांकन दाखिल हुए। अतरौलिया में अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन दाखिल हुआ। सदस्य का पांच नामांकन पत्र बिका और छह ने नामांकन किया। लालगंज में अध्यक्ष पद पर न तो नामांकन पत्र बिका और ना ही किसी ने नामांकन किया। सदस्य पद के लिए चार बिके और 14 ने नामांकन किया। मेंहनगर में अध्यक्ष के लिए एक बिका और सात लोगों ने नामांकन किया। सदस्य पद के लिए एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई और 25 लोगों ने नामांकन किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment