आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद मोड़ पर शुक्रवार की शाम वाहन के इंतजार में खड़ी महिला व उसकी दो बेटियां तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गईं। इस दुर्घटना में डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो गई, जबकि उसकी मां-बहन व बाइक सवार सहित चार लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। क्षेत्र के हुसैनाबाद ,उदयभानपुर निवासी सोहैमा खातून उर्फ गुड़िया पुत्री अब्दुल कयूम शुक्रवार की शाम करीब चार बजे अपने गांव के पास स्थित मोड़ पर डेढ़ वर्षीय पुत्री सबा व तीन वर्षीय पुत्री आयशा के साथ खड़ी होकर रिश्तेदारी जाने के लिए आटोरिक्शा का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान जीयनपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ जाने से मां-बेटी तीनों घायल हो गईं। अनियंत्रित बाइक के पलट जाने से उस पर सवार दो युवक भी जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने डेढ़ वर्षीय सबा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं बाइक सवार घायल राजकुमार (23) व सुरेश (25) दोनों निवासी स्थानीय ग्राम पाही का उपचार अस्पताल में चल रहा है। मृत बालिका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment