.

महिला मंडल की टीम ने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय पर मनाया बाल दिवस


आजमगढ़: बाल दिवस के मौके पर प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में बच्चों के बीच महिला मंडल जन सेवा समिति की टीम पहुंची और उन्हें टाफी, चाकलेट मिठाईया देकर बाल दिवस पर विस्तार से चर्चा किया। बता दें कि सलेमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय को महिला मंडल की टीम ने गोद लिया हू और हर मौके पर पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन करती है। इस दौरान संस्था की प्रबंधक पूनम सिंह ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है चूंकि पूर्व प्रधानमंत्री को बच्चों से गहरा लगाव था इसलिए यह दिन बच्चों के लिए बेहद खास है। इस दौरान महिला मंडल की टीम ने सभी बच्चों को टाफी, मिठाईयां आदि बांटकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। श्रीमती सिंह ने यह भी कहा कि हम लोग विद्यालय को गोद लिये है इसलिए इसके विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है। इस दौरान बच्चों की मस्ती देखकर सभी को अपना बचपन याद आ गया। इस अवसर पर सुमन सिंह, चेतना अग्रवाल, सारिका सिंह, निरूपमा पाठक, चंदा तिवारी, रीमा पांडेय, सुनीता सिंह, डॉ अलका सिंह, बन्दन पाण्डे, मधुमिता बनर्जी, सुष्मिता बनर्जी आदि मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment