आजमगढ़: शाम को बाजार गया मजदूर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। मंगलवार की सुबह उसका शव एक खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यूपी के रामपुर जिले के साहाबाद थाना क्षेत्र के बुडसी गांव निवासी हेम सिंह 40 पुत्र पूरन सिंह आजमगढ़ जनपद के फुलपुर से अतरौलिया के लिये बिछाई जा रही 132 लाइन के टावर पर काम करता था। वर्तमान में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खुरासो गाँव मे टावर का कार्य हो रहा था। सोमवार की शाम काम समाप्त होने के बाद करीब पांच बजे वह बीड़ी लेने खुरासो बाजार गया। इसके बाद वापस नहीं लौटा। साथ के लोगों ने रात में उसकी तलाश किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह उसका शव गांव की सिवान में पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कोतवाली ले गयी। पुलिस ने उसके साथ काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी रामायण सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment