.

जागो युवा टीम ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया बाल दिवस


आजमगढ़: जागो युवा संस्थान टीम ने प्राथमिक विद्यालय सोनपार के बच्चों के साथ बाल दिवस को धूमधाम से मनाया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पीयूष सिंह यादव व विशिष्ठ अतिथि कमलेश सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह व संचालन संजय कुमार यादव ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीयूष सिंह यादव ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री को बच्चों से बेहद लगाव था, बच्चों ने इन्हें चाचा नेहरू की संज्ञा दी थी और इन्ही की जयंती को हम बाल दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे है। बाल दिवस पर निजी विद्यालयों में विविध कार्यक्रम होते चले आ रहे है लिए हमने प्रयास किया की इस बार सरकारी विद्यालयों के बच्चों के बीच बाल दिवस आयोजित किया जाये ताकि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके। उन्होंने जेवाईएसएस टीम को बधाई दिया कि वे इस विद्यालय को गोद लेकर बेहद सराहनीय कार्य किया हैं अगर युवा जेवाईएसएस के रास्तों पर चलने लगे तो देखते ही देखते पूरे समाज में व्यापक परिवर्तन हो जायेगा। जेवाईएसएस के सचिव पवन सिंह व विनीत सिंह रीशू ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सभा ने पूरे विश्व में 20 नवंबर को बाल दिवस मनाती है वहीं हम आज के दिन बाल दिवस मनाते है इसलिए हमने इस विद्यालय के बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए कार्य योजना तैयार किया है जो जल्द ही मूर्त रूप लेगी।
इस अवसर पर प्रधानाध्यपक लक्ष्मण सिंह, राजेश यादव, संजय यादव प्रधान स्याम अवध मौर्य, राजेन्द्र सिंह, रिकू प्रजापति प्रियंका,गायत्री मौर्य ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment