.

लटकी है तलवार:: छात्रों के आगे झुका प्रशासन,गुरुवार को नहीं ढहा कृष्णा कालेज


आजमगढ़। शहर के बागेश्वरनगर स्थित कृष्णा कालेज को गुरुवार को ढहाने के लिए पहुंची विकास प्राधिकरण व प्रशासन की टीम को विद्यालय परिवार व छात्रों के प्रदर्शन के आगे झुकना पड़ा। विद्यालय के प्रबंधक लालता यादव ने जिलाधिकारी को पत्र देकर पन्द्रह दिन की मोहलत मांगी। इस पर जिलाधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए पंद्रह दिन का समय दिया है। बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. वीके शर्मा ने तमसा तट के हरितपट्टी क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के किए गए अवैध निर्माण को गुरुवार को ध्वस्त किए जाने की घोषणा की थी। पूर्व में प्रशसन द्वारा यह भी आग्रह किया गया था कि अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय न भेजें । आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उप्र लखनऊ में दाखिल वाद को खारिज करते हुए इसे ढहाने का निर्देश बीते 4 अक्टूबर को ही दिया गया था। इस आधार पर विकास प्राधिकरण,नगर पालिका, जिला प्रशासन की टीम दिन में कृष्णा कालेज पर पहुंच गई। पहले से ही विद्यालय पर भारी संख्या में छात्र.छात्राएं व विद्यालय प्रबंधक मौजूद थे । इस दौरान कृष्णा कालेज के छात्रों ने नारे लगाया कि किसी भी हाल में कृष्णा कालेज नहीं ढहाया जाएगा,प्रशासन को वापस जाना पड़ेगा। काफी देर तक छात्र व प्रशासन मौके पर जुटे रहे । अंतत: टीम को वापस लौटना पड़ा।
वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी अजय साहनी ने भी मौका मुआयना किया और मातहतों को दिशा निर्देश देते हुए चले गये। आरोप है कि नगर के रोडवेज क्षेत्र स्थित बागेश्वर नगर में तमसा तट पर प्रबंधक लालता यादव और उनके पुत्र हेमंत कुमार गौतम द्वारा हरित पट्टिका क्षेत्र में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण से मानचित्र पास कराए बिना ही विद्यालय का निर्माण कराया गया। प्राधिकरण की ओर नोटिस जारी होने पर प्रबंधक ने कोर्ट की शरण ली और एक कोर्ट से दूसरी कोर्ट में वाद दायर किया लेकिन कहीं से भी उन्हें राहत न मिली। हालांकि विद्यालय के ध्वस्तीकरण का आदेश बहुत पहले ही निकल चुका था लेकिन प्रशासन आज तक विद्यालय की बिल्डिंग को गिरा नहीं सका। गुरूवार की सुबह जब विद्यालय ढहाने के लिए प्रशासन पंहुचा तो प्रबंधक द्वारा बच्चों को आगे कर दिया गया और प्रदर्शन होने लगा । वही पुलिस भी बच्चों के आगे असहाय हो गई। प्रशासन ने विद्यालय के छूटी का समय पूछा तो पता चला कि तीन बजे तक होगी। लेकिन प्रबधंक ने डीएम से वार्ता कर 15 दिनों की मोहल्लत मांगी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment