.

आजमगढ़ पालिका :: सपा ने जारी की वार्ड उम्मीदवारों की सूची,19 प्रत्याशी,06 समर्थित

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी कर दी थी । वहीँ गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के निर्देश पर सदर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव, नगर अध्यक्ष अबरार खान व नगर प्रभारी वेदप्रकाश यादव ने आजमगढ़ 25 वार्ड में से 19 सपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। उम्मीदवारों में  सोनकर  शेष छह पर पार्टी समर्थित उम्मीदवार घोषित किया गया। सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि नरौली वार्ड से अंजली सोनकर, हरवंशपुर से शिवकुमार, गुलामी का पुरा से शहजादी,  पांडेय बाजार से संजय श्रीवास्तव, गुरुटोला से लल्लू सोनकर, , बदरका तारिक फैसल, एलवल मनोज यादव, मुकेरीगंज से स्वामीनाथ गुप्ता,  इसी प्रकार सिधारी पश्चिमी से जितेंद्रनाथ तिवारी, मड़या से मुखराम निषाद, आराजीबाग से रीता देवी, सीताराम से संदीप रजत सेठ, चकला पहाड़पुर से शहजाद कुरैशी, सर्फुद्दीनपुर से मनोज यादव, हीरापट्टी से रेखा यादव, कटरा से दयाराम, बाजबहादुर से शांति देवी, जालंधरी से आरिफ खान उम्मीदवार होंगे। वहीँ सपा द्वारा समर्थित उम्मीदवारों में मातवरगंज से समर्थित रईस अहमद, सिधारी पूर्वी से समर्थित उम्मीदवार विजय यादव, रैदोपुर से समर्थित अर्जुन चौधरी, आसिफगंज से समर्थित आनंद देव उपाध्याय, फराश टोला से समर्थित महेंद्र यादव, सदावर्ती से समर्थित उम्मीदवार उमा देवी हैं। 


 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment