आजमगढ़। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के समर्थकों द्वारा शहर में आदर्श आचार संहिता का उल्लधंन किये जाने का आरोप लगा हिन्दु युवा वाहिनी के पूर्व संयोजक हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नबुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करने वालों खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। आरोप लगाया की उक्त संगठन के लोगों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर मुक़दमे को लेकर भारी संख्या में पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र के बंगले और जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी किया । इसके बाद सड़क पर जुलूस की शक्ल में आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लधंन किया। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी से जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इस दौरान अरूण सिंह साधू,विश्व हिन्दु परिषद के राधा मोहन गोयल,राहुल मिश्रा,प्रदीप यादव,धीरज सिंह,आशुतोष शर्मा,जीत्तू सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment