.

गंभीरपुर :हमलावरों से पिट रहे युवक को बचाने गए व्यक्ति को मारी गोली

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना खेत्र के रानीपुर रजमों गांव के अंबेडकर मोड़ के पास बुधवार की रात को दो पिकअप पर सवार होकर आए दर्जन भर हमलावरों ने घर के बाहर सो रहे एक किशोर पर ईंट व डंडे से प्रहार कर दिया। शोर सुनकर किशोर को बचाने के लिए पहुंचे अधेड़ को हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली से घायल अधेड़ की हालत गंभीर देख उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ईंट से किये गए प्रहार में किशोर भी घायल हुआ है। रानीपुर रजमों गांव निवासी 15 वर्षीय अवधेश सोकर पुत्र रामवृक्ष सोनकर का मकान गांव से बाहर अंबेडकर मोड़ के पास है। वह बुधवार की रात को परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर के बाहर सो रहा था। परिजन का कहना है कि रात को लगभग दो बजे दो पिकअप पर सवार होकर दर्जन भर हमलावर आए। मुख्य सड़क पर गाड़ी खड़ी कर वे अवधेश के घर पर पहुंच गए। घर के बाहर सो रहे अवधेश पर ईंट व लाठी से हमला करने लगे। अवधेश की चीख पुकार सुनकर अपने घर में सो रहे पड़ोसी 53 वर्षीय पोल्हावन यादव पुत्र सोढ़ा यादव उसे बचाने के लिए पहुंचे। इस बीच हमलावरों ने पोल्हावन को लक्ष्य कर दो गोली मार दी। एक गोली पोल्हावन के गर्दन के पीछे लगी और दूसरी गोली आंख के नीचे छिलते हुए निकल गयी। गोली लगने से पोल्हवन वहीं गिर पड़े। इधर घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर कुछ दूर पर खड़ी अपनी पिकअप पर सवार होकर भाग निकले। ग्रामीणों ने यूपी 100 पर फोन मिलाकर घटना की सूचना दी। सूचना देने के काफी देर बाद भी जब यूपी 100 की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीण स्वंय दोनों घायलों को लेकर गंभीरपुर पुलिस चौकी पर पहुंचे। सूचना मिलते ही सीओ सदर व गंभीरपुर थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। सीओ व एसओ ने दोनों घायलों को लेकर शहर के सिधारी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। रात में ही डॉक्टर ने आपरेशन कर पोल्हावन के गर्दन में फंसी गोली को बाहर निकाल लिया। इधर ईंट व डंडे से चेहरे पर किए गए हमले में अवधेश भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। इस घटना के संबंध में दूसरे दिन गुरुवार को घायल अवधेश के भाई संदीप सोनकर ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गंभीरपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि हमलावरों ने किस इरादे से हमला किया इसकी छानबीन की जा रही है। उनका कहना है कि दीपावली के दिन अवधेश का किसी पिकअप चालक से विवाद भी हुआ था। हो सकता है कि कहीं उसी विवाद को लेकर तो हमला नहीं किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment