आजमगढ़: भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) मिशन का शुभारम्भ 25 जून 2015 को किया जा चुका है। यह मिशन वर्ष 2022 तक शहरी क्षेत्र के सभी पात्र परिवारों के लाभार्थियों को आवास प्रदान करने के लिए केन्द्रिय सहायता प्रदान करेगा। मिशन के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) तथा निम्न आय वर्ग (एलआईजी) वाले परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सचिव आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने बताया है कि उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष आजमगढ़ विकास प्राधिकरण चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 03 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे सेमिनार आयोजित किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment