आजमगढ़ 01 नवम्बर -- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2107 हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना विकास भवन सभागार में की गयी है, जो मतगणना सम्पन्न होने तक अनवरत जारी रहेगा। जनपद में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह (मो0न0-9415053385) को प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम नियुक्त किया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नं0-05462-246844 है।
Blogger Comment
Facebook Comment