आजमगढ़ : वार्डों के प्रस्तावित आरक्षण पर आपत्तियों के निस्तारण के बाद आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई। साथ ही आजमगढ़ नगर पालिका के तीन वार्डों की अब तस्वीर बदल गई है। रैदोपुर वार्ड के अनुसूचित होने से सभासद पद के कई दावेदारों को करारा झटका लगा, वहीं एलवल वार्ड के अनारक्षित होने से कई और दावेदार की बांझे खिल गयी हैं। इधर नगर के सिविल लाइंस वार्ड के पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने से पिछड़े वर्ग के दावेदार के चेहरे चमक उठे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment