.

.

.

.
.

मेरी तरफ से हर सहयोग, विकास कार्यो में नही होगी कोताही-विधायक नफीस अहमद

महाराजगंज/आजमगढ़। स्थानीय विकास खंड सभागार में शनिवार की दोपहर क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें क्षेत्रीय विधायक,विधान परिषद सदस्य,ब्लॉक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। बैठक में पिछली कार्य योजना पर चर्चा की गई तथा उसकी पुष्टि की गई व आगामी वित्तीय वर्ष 2018/19 की कार्य योजना पर चर्चा एवं उसका अनुमोदन किया गया। बैठक में उपस्थित विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि इस विकास खंड का निवासी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख होने के कारण यहां से मेरा गहरा रिश्ता है मेरे स्तर से क्षेत्र के विकास में कोई कोताही नहीं की जाएगी। क्षेत्रीय सपा विधायक नफीस अहमद ने कहा कि विकास कार्यों में यदि किसी प्रकार का धनाभाव या कोई असुविधा हो रही है तो उसके बारे में अवगत कराएं और मेरी तरफ से हर सहयोग दिया जाएगा। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख रुदल सोनकर ने गत वर्ष क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों पर प्रकाश डाला एवं आगामी वर्ष में कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में लोगों की राय लिया। बैठक में उपस्थित एडीओ एजी विजय कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को जानकारी दिया की राजकीय कृषि गोदाम पर उन्नत किस्म के बीज एवं दवाएं उपलब्ध हैं।क्षेत्र के किसानों को आप प्रेरित करें ताकि उंहें अच्छी पैदावार मिल सके। एडीओ कोआपरेटिव संतोष कुमार खरवार ने बताया कि क्षेत्र की 16 सहकारी समितियों में से चार पर उर्वरक उपलब्ध है बाकी के संबंध में प्रस्ताव किया गया है जल्द ही अन्य समितियों पर भी उर्वरक उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कोआपरेटिव बैंक से ऋण लिये किसानों को सरकार की ऋण मोचन योजना के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन कर रहे खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया तथा जनप्रतिनिधियों को बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में 25.25 शौचालय के निर्माण हेतु शासन द्वारा धनराशि उपलब्ध हो चुकी है,शौचालय निर्माण में जनप्रतिनिधि तेजी लाएं। गांवों में सफाई एवं दवा के छिड़काव हेतु एएनएम व प्रधान द्वारा संचालित संयुक्त खाते में 10000 की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जिनका खाता संचालित नहीं है तत्काल खाता खुलवा लें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य जोखन सोनकर,प्रधान संघ के अध्यक्ष इंद्रासन यादव,राजेश यादव,शमशाद अहमद,हरि गोविंद तिवारी,अनिल यादव,ज्ञानमती देवी, अयोध्या यादव,राज मंगल यादव,श्रद्धा देवी,शायमा,कैलाश मिश्रा एवं विकासखंड के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment