.

राशन न मिलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,सौपा ज्ञापन

सगड़ी: आजमगढ़ : हरैया ब्लाक के मनिकाडीह के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को तहसील पहुंचे और जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की एवं गांव में अपात्रों को राशन कार्ड की सूची में लेखपाल आंगनबाड़ी आदि सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से पात्रो को सूची से बाहर करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। मांग की थी गांव में जांच कराकर पात्रों के नाम सूची में शामिल किए जाएं। गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है जिससे लोग भुखमरी के कगार पर खड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ गांव की कुल आबादी लगभग 2200 है और 238 कि ही सूची जारी की गई है जबकि नियमानुसार सभी लगभग 350 कार्ड धारक होने चाहिये गांव में 12 परिवार आदिवासी मुसहर जाति और 100 परिवार अनुसूचित जाति के दर्जनों लोग निवास करते हैं जिनके पास न तो खेती है नहीं नौकरी पर आलीशान मकान वालों को और नौकरी वालो को पात्रता सूची में नाम शामिल कर दिया गया है। पर जो पात्र हैं उन्हें वंचित कर सरकारी मनसा पर पानी फेर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप था कि 6 माह से अधिक समय बीत गए और कई बार आॅनलाइन फॉर्म भी भरा गया पर अब तक हम गरीब पात्र लोगों के नाम राशन कार्ड की सूची में शामिल नहीं किए गए । जिससे हम भुखमरी की कगार पर खड़े हैं यदि अपात्रों के नाम सूची से हटाकर गरीबों के नाम सूची में शामिल नहीं किए गए तो हम ग्रमीण सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान प्रधान हरेंद्र सिंह, जयराम,विश्राम,बासमती,सुनीता,मीना देवी,लक्ष्मी ना,सरिता,सेवाती,भीमा,करीना आदि मौजूद रहे। पूर्ति निरीक्षक सगड़ी वीरेंद्र यादव ने कहा कि अभी तक अधिकतर लोगों की फिटिंग नहीं हो सकी है और गांव में 41 अंतोदय सहित कुल 238 की सूची आई है ।जबकि लगभग गांव की आबादी 2200 जिसके तहत 80 प्रतिशत कार्ड होना चाहिए और फिडिंग नहीं होने के कारण यह समस्या आ रही है जल्द ही सूची का मिलान कर कर अपात्रों के नाम बाहर कर दिए जाएंगे और पात्रों को लाभ दिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment