देवगांव: आजमगढ़ : खुले मे शौच से मुक्ति हेतु लालगंज मे 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत कटघर लालगंज में उप जिलाधिकारी लालगंज अभय कुमार मिश्र की अध्यक्षता तथा अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव नगर पंचायत कटघर लालगंज की उपस्थिति में नगर के मोहल्ला रविदास नगर में 10 सीटेड शौचालय एवं 6 स्नानघर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु 3 ठेला गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा नगर के विभिन्न स्थानों पर कूड़ादान रखा गया। सफाई व अन्य कर्मियों के साथ निगरानी समिति को वर्दी,टोपी,टॉर्च,लाठी,दास्ताना के साथ मास्क वितरित किया गया। मुहल्ला हनुमानगढ व कटघर उत्तरी में 10 सीटेड शौचालय 2 स्नानघर व 9 सीटेड का मरम्मत कार्य कराते हुए पुरुष एवं महिला के लिए नि:शुल्क सेवा के साथ खोल दिया गया ताकि नगर खुले में शौच से मुक्त हो सके। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्राज चौहान,संजय जायसवाल,रजनीश जा यसवाल, नंदन, चंदन जायसवाल, अशोक सोनकर,चंदू सरोज व शिवसागर बरनवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment