आजमगढ़: विजयादशमी के अवसर पर शहर के दोनों अखाड़ों के बीच जमकर मुकाबला हुआ,दोनों ही अखाड़ों के कलाकारों ने एक से एक हैरतअंगेज करतब दिखाए,जिसे देख लोगो ने दांतो तले उंगलियां दबा ली।ज्ञात हो कि प्राचीन परंपरा के अनुसार आजमगढ़ शहर में नवरात्री के अवसर पर शहर के 2 प्रमुख अखाड़े श्री जगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा पुरानी कोतवाली वही दूसरा श्री बजरंग गोला दल अखाडा गल्ला मंडी से निकलता है। नवरात्रि के अवसर कई बार अखाड़े के कलाकार एक से एक हैरतअंगेज दिखाया। दोनों अखाड़ों का मुकाबला विजयादशमी के दिन होता है,सर्वप्रथम शहर के मुख्य चौक पर प्रदर्शन किया। ं तत्पश्चात भोर में 3.00 बजे मुकाबला आसिफ गंज स्थित दामोदर कटरे के पास दोनों अखाड़े आमने सामने होते हैं उस वक्त दोनों ही कलाकारों के और समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता है,शुरू हो जाता है एक से बढ़कर एक करतब दिखाने का मौका सर्वप्रथम दोनों अखाड़ों के बैन्ड का मुकाबला होता है इसके बाद दोनों ही तरह के अखाड़ों के कलाकार बारी बारी से अपने अपने कला का प्रदर्शन करते हैं जिसके अंतर्गत प्राचीन काल के युद्ध में प्रयोग किए जाने वाले अस्त्र शस्त्र जिस में मुख्य रुप से बाना बनेठी,सच्चा बाना गत्ता फरी,तलवार गड़ासा,बल्लम लाठी का प्रदर्शन किया। जो सुबह तक चलता है प्रदर्शन के दौरान दोनों अखाड़ों के समर्थकों और कलाकारों के बीच कई बार झड़प हुआ परंतु बीच.बचाव से उसे सुलझा लिया गया। श्री बजरंग दल अखाड़ा बीच में ही अपना प्रदर्शन छोड़कर चला गया परंतु श्री जगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा के कलाकारों ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच पर पूर्व पालिका अध्यक्ष इंदिरा देवी जायसवाल,व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पद्माकर लाल, नगर अध्यक्ष संत प्रसाद, अभिषेक जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद मौजूद थे। वही बेहतर प्रदर्शन के लिए अखाड़े के प्रबंधक वि•ााष सिन्हा ने कलाकारों और अखाड़े के कार्यकतार्ओं को बधाई दी साथ ही आगे और अच्छी तैयारी करने की बात कही। इस दौरान महेश चंद्र,जयप्रकाश,श्रवण कुमार,संतोष नेता, सुरेश केसरी,भोला सेठ,अशोक कुमार,राजेश,मनोज गुप्ता,अजय पिंटू अनेक लोग मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment