रानी की सराय/फूलपुर:आजमगढ़ : कस्बों का मेला सम्पन्न होने के साथ ही सोमवार की देर रात प्रतिमा से विर्सजन का सिलसिला शुरू हुआ हुआ। इस दौरान युवा जहाँ डीजे में भक्ति और विदाई गीतों पर थिरकते रहे वही लोग घरो के बाहर से मां भगवती के दर्शन कर अगले बरस तू फिर आना की भावना के साथ प्रार्थना करते रहे। इस बार लगभग हर कस्बें के दुर्गा पूजा मेला सोमवार और मंगलवार को होने के साथ ही पूजा कमेटी के सदस्य मूर्ति विसर्जन की तैयारी में लग गये थे । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रैक्टर ट्राली पर आर्कषक ढंग से सजा कर पूरे कस्बें में घुमाया गया। इस दौरान कस्बों के बीच में चली आ रही डीजे की स्पर्धा भी खूब रही। कोई किसी से कम नही था । युवा वर्ग डीजे पर थिरकते रहें। देर शाम से शुरू विसर्जन चलता रहा । इसको ले कर पुलिस एक तरफ हाफती नजर आई वही किसी तरह सकुशल प्रतिमा विसर्जन होने से राहत की सांस भी ली। प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोग घरो के बाहर से दर्शन कर मन्नत मांगते नजर आये। वहीँ फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार: नगर पंचायत फूलपुर स्थित कस्बा के विभिन्न स्थानो पर पूजा पंडालो में स्थापित माता की प्रतिमाओ का विर्सजन सोमवार को देर रात बाजे गाजे के साथ पौराणिक स्थल दुबार्सा स्थित तमसा-मंजूषा नदी में विधि विधान के साथ किया गया। इस दौरान लगाये गये जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कस्बा में आठ स्थानो पर पंडाल बनाकर पूजा समितियो द्वारा प्रतिमा स्थापित की गई थी । विर्सजन के दौरान लोग थिरकते हुए चल रहे थे। इस दौरान अबीर और गुलाल जमकर उडाये गये। शंकर तिराहा होते हुए माहुल मोड और रीवां सुल्तानपुर गांव होकर जूलूस दुबार्सा पहुचा जहां प्रतिमाओ का विर्सजन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस के साथ पुलिस चल रही थी। फूलपुर रामलीला मैदान में रामलीला व दशहरा हर्षोल्लास एवं बड़ी ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर मेले में बच्चों एवं महिलाओं ने लुफ्त उठाया तो साथ ही राम रावण युद्व की दर्शनीयता भी काफी आर्कषक रही। इस दौरान दशहरा कमेटी के सदस्यों ने भी काफी जिम्मेदारी के साथ इस कार्यक्रम को सफल करवाये। उपजिलाधिकारी, सीओ, के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मेले में काफी मुस्तैद नजर आया। इस अवसर पर दशहरा कमेटी अध्यक्ष प्रेम पाण्डेय, अमरनाथ बरनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द कुमार यादव गोविन्दा,सुधीर रावत, शक्तिओम, प्रिन्स पाण्डेय, छोटेलाल जायसवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय जायसवाल, विशाल पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, राम•ावन यादव, उत्कर्ष आदि लोगों ने अपना योगदान दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment