फरिहा:आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के शेखपुर हुसाम गाँव में मंगलवार की सुबह कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुचें फरिहा चौकी प्रभारी ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया और शव को दफन कराया। बता दें उक्त गाँव में एक ही कब्रिस्तान को लेकर नाई व रहमानी समाज में विवाद चल रहा है जिसे दोनों पक्ष अपने समुदाय की कब्रिस्तान बता दावा करते हुये अपना-अपना ताला गेट में जड़ दिये और एक वाद न्यायालय में दायर कर मुकदमा लड़ रहे हैं। इसी दौरान मंगलवार की सुबह नाई समाज के इलियास पुत्र मुस्तफा का लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया और परिजन शव दफनाने को लेकर कब्रिस्तान में ले गये तभी दूसरे पक्ष के ताले को तोड़ कर कब्रिस्तान खोदने लगे कि इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुँच न्यायालय में विचाराधीन मुकदमें का हवाला देते हुये कब्र खुदाई को रोक दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी फरिहा अयोध्या तिवारी ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शव को दफन करवा मामला शांत कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment