मेहनगर/आजमगढ़: मेहनगर थाना क्षेत्र के अहियायी गांव के पास सोमवार की देर रात को प्रतिमा विसर्जन कर आ रहे समिति के सदस्य डीजे उतरवा रहे थे कि तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने एक 18 वर्षीय युवक को चपेट में ले लिया जिससें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। वही दुर्घटना के दौरान घायल हुए ट्रक खलासी का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के खुटवा चक खुटवा गांव निवासी मृत सचिन कुमार पुत्र महेंद्र राम सोमवार की देर शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में साथियों के साथ गया था। विसर्जन में डीजे के साथ जश्न मनते हुए रात में मंगई नदी में विसर्जन सम्पन्न हुआ। उसके बाद साथियों के साथ सचिन डीजे को अहियाईं बाजार में वापस दुकान पहुंचाने गया था। यह लोग डीजे को उतार रहे थे तभी आजमगढ़ की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और उन्हें चपेट में ले लिया जिससे सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है । वही घायल ट्रक खलाशी जौनपुर जनपद के बक्सपुर गांव निवासी सिंटू 32 पुत्र दशरथ का उपचार जारी है। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मेहनगर थानाध्यक्ष चन्द्रभाष्कर द्विवेदी ने कहा ट्रक चालक का पता किया जा रहा है। मृतक सचिन बीए का छात्र था।
Blogger Comment
Facebook Comment