.

17 सूत्रीय मांगो को ले16वे दिन भी धरने पर डटी है आंगनवाड़ी वर्कर्स

आजमगढ़: 17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश कमेटी के आह्वाहन पर आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन का धरना मंगलवार को 16वें दिन भी नगर के रिक्शा स्टैण्ड पर जारी रहा। धरने की अध्यक्षता लक्ष्मी सिंह जिला महामंत्री व संचालन संजीवन गौतम जिला संरक्षक ने किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं ने अपने मांगों के समर्थन में सरकार द्वारा ठोस कदम उठाये जाने की मांगों को लेकर डटी रही।
धरने को सम्बोधित करते हुये जिला महामंत्री लक्ष्मी सिंह ने कहाकि हमारी 17 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं होती है हम सभी कार्यकत्री व सहायिका किसी भी दशा में कलम चालू नहीं करेंगे। हमारी मांगों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को न्यूनतम 18000 वेतन व सहायिकाओं को 9000 वेतन प्रतिमाह दिया जाय और विशेष योग्यता रखने वाली आंगनबाड़ियों को मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति सहित 17 मांगे शामिल है। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा डराया धमकाया जा रहा है कि यदि वह पुष्टाहार नहीं लेंगी तो आपका मानदेय एवं सेवा समाप्त कर दिया जायेगा और उनसे अलग अलग लिखित मांगा जा रहा है। लेकिन जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम कलम बंद हड़ताल जारी रखेंगे और बीएलओे पल्स पोलियो की ड्यूटी नहीं करेंगे। मेगा काल आती है उसे भी रिसीव नहीं करेंगे। इन कामों का अलग से भुगतान किया जाय और मोबाइल दिया जाय। श्रीमती सिंह ने आगे बताया कि प्रदेश कमेटी ने लखनऊ में आज पूरे प्रदेश की जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है, जिसमें हमारी जिलाध्यक्ष सीमा यादव भी गयी। कमेटी की पल्हनी ब्लाक अध्यक्ष वंदना पाठक व उपाध्यक्ष सरोज पाल ने संयुक्त रूप से कहाकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री विगत 16दिनों से लोकतान्त्रिक तरीके से अपना धरना दे रही है लेकिन सरकार इस लोकतान्त्रिक धरने को समझना नहीं चाहती है। सरकार आंगनबाड़ियों के सब्र की परीक्षा न ले अन्यथा अंजाम 2019 में बुरा हो सकता है। वहीं अधिकारी भी बदले की भावना से हमारे धरने को कुचलने का काम कर रहे। जिला संरक्षक संजीवन कुमार गौतम ने कहा कि कार्यकत्री व सहायिका अपने की लड़ाई के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है वो उसे लेकर ही धरना समाप्त करेंगी।
धरने में वन्दना पाठक, सरोज पाल, कंचन राय, वंदना पाठक, ममता निगम, सुनीता सिंह, मंजू मौर्या, सरोज उपाध्याय, संगीता गौंड़, किरन सिंह, माधुरी चौरसिया, शशिकला यादव, सुनन्दा, सुमित्रा, शारदा इन्द्रकला, रोनिका आदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment