.

रानी की सराय में दशहरे मेले के चलते 22 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था

आजमगढ़ : रानी की सराय में दशहरे मेले के मद्देनजर वाराणसी की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट करने के चलते मोहम्मदपुर-निजामाबाद-तहबरपुर मार्ग पर सोमवार को 22 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। सुबह आठ बजे से देर शाम तक वाहन रेंग कर निकलते रहे। इससे यात्री बेहाल रहे। रात आठ बजे तक भी जाम खत्म कराने में प्रशासन को सफलता नहीं मिल सकी थी। रानी की सराय कस्बे में आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर लगने वाले दशहरा मेले के मद्देनजर वाहनों को डायवर्ट किया गया था। बड़े वाहनों को फरिहां, निजामाबाद, तहबरपुर होकर निकाला जा रहा था। ये मार्ग सिंगल है। फरिहां रेलवे क्रासिंग पर रोजाना 15 ट्रेनें गुजरती हैं। इससे फाटक बंद करना पड़ रहा था। इसके चलते सुबह आठ बजे से ही मोहम्मदपुर-फरिहां-निजामाबाद मार्ग पर जाम लगने लगा। धीरे-धीरे जाम निजामाबाद तक पहुंच गया। वाहनों का दबाव बढ़ने से निजामाबाद-भदुली-आरटीओ आफिस और निजामाबाद-तहबरपुर-भवंरनाथ मार्ग पर भी जाम लग गया। मोहम्मदपुर से आजमगढ़ तक 22 किलोमीटर तक लोग जाम से जूझते रहे। इस दौरान एंबुलेंस भी फंसी देखी गईं। जाम खुलवाने के लिए प्रशासन परेशान रहा, लेकिन साढ़े आठ बजे तक जाम की स्थिति जस की तस थी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment