आजमगढ़ 04 अक्टूबर -- प्रदेश सरकार के 6 माह पूर्ण होने एवं प्रदेश सरकार के उपलब्धियों, नितियों व स्वच्छता विषयक कार्यक्रमो के व्यापक प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत सूचना निदेशालय उ0प्र0 से जनपद में 3 अक्टूबर से 15 दिन तक के लिए एलईडी विडियो वैन आयी है जिसको अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता ने कलेक्ट्रेट से हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। इस सम्बन्ध में अपर जिला सूचना अधिकरी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि एलईडी वैन को जनपद में 17 अक्टूबर तक प्रचार-प्रसार करने हेतु विभिन्न विकास खण्डों में तिथि निर्धारित कर एलईडी विडियो वैन को भेजा गया है। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर को आजमगढ़ नगर क्षेत्र के नरौली चौराहा , कलेक्ट्रेट चौराहा , अग्रसेन चौक में शासकीय योजनाओं का प्रदर्शन एलईडी वैन द्वारा किया गया है तथा 4 अक्टूबर को पल्हनी, 5 को रानी की सराय, 6 को सठियांव, 7 तहबरपुर, 8 को मिर्जापुर, 9 मुहम्मदपुर, 10 को मेंहनगर, 11 तरवां, 12 पल्हना, 13 को कोयलसा, 14 को अतरौलिया, 15 को अजमतगढ़, 16 को महराजगंज तथा 17 को हरैया विकास खण्ड में वैन द्वारा शासकीय योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। यह वैन भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों एवं चौराहों पर जन-जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करेगी। उद्घाटन के समय उप जिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन, अधि0 अभियन्ता लो0नि0वि0 सहित कलेक्ट्रेट एवं सूचना विभाग के कर्मी उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment