.

जागो युवा संस्थान ने इस बुधवार मेहता पार्क की गंदगी पर किया वार

आजमगढ़: स्वच्छता की मुहिम को अभियान बनाकर जन जन तक पहुंचाने के लिए जागो युवा सेवा संस्थान की टीम ने नगर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने मेहता पार्क में स्थित भीम राव अम्बेडकर जी के प्रतिमा व पूरे पार्क की सफाई किया।  संस्थान के संयोजक विनीत सिंह रीशू ने कहा कि बाबा साहब राष्ट्रनिर्माता व दूरदृष्टि वाले महापुरूष थे। जबकि जिले के कलेक्टर आफिस के सामने यह प्रतिमा स्थित है लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर इस महाविभूति के नाम वाले पार्क पर नहीं जाती है। लेकिन हम जेवाईएसएस के कार्यकर्ता देश के महपुरूषों के बलिदान को जाया नहीं होने देंगे। श्री सिंह ने कहाकि जब हम महापुरूषों को कुछ दे नही सकते है तो कम से कम उनकी प्रतिमा की साफ सफाई कर उनके पदचिह्नों पर चलने का प्रयास करें। हमें अपने कार्यकर्ताओं पर फक्र है कि वह हर बुधवार को गंदगी पर वार के कार्यक्रम के तहत कही न कही सफाई का आयोजन कर जिला प्रशासन को आईना दिखाने का काम कर रहा है। जिला प्रशासन को अपने नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन पूरे ईमानदारी से करना चाहिए, केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन को कैसे साकार कर पायेगी जब उनके कार्यालयों के सामने ही गंदगी का अंबार लगा है।
संस्था के सचिव पवन सिंह ने कहाकि हम कार्यकर्ता जनपद को स्वच्छ बनाने के लिए पूरी मेहनत लगा देंगे। जनपद में कई महान विभूतियों का जन्म हुआ है। इस जनपद की धरोहर को बचाने के लिए हम जेवाईएसएस के कार्यकर्ता श्रमदान करते रहेंगे। हम बुधवार गंदगी पर वार कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को सफाई करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर रंजीत कुमार गुड्डू, राजा ज्ञानेश, पवन कुमार यादव, विवेक सिंह, विवेक राय, अतुल सिंह, ऋषभ पांडेय, सौरभ सिंह, अटल सिंह, धर्मेन्द्र यादव, रजत शर्मा, संजय पाण्डेय, ऋषभ पाण्डेय, तैसीफ अहमद, कौशलेष यादव, कुनाल वर्मा, गौरव श्रीवास्तव, रोहित चैहान, सौरभ सिंह, रितेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह सहित आदि युवा शामिल रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment