रानी की सराय:आजमगढ़ : थाना क्षेत्र के मित्रसेनपुर गांव में जीविका के लिए पेड पर पत्तल तोड़ने के लिए चढ़े व्यक्ति पेड से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्तें में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के मित्रसेनपुर(बहादीपुर) गांव निवासी मृतक सूबे मुसहर 45 पुत्र रघुनाथ अपने पुस्तैनी धंधे के लिए गांव के बाहर सिवान में बुद्ववार की सुबह पेड़ पर चढ कर पत्ते तोड रहा था कि अचानक गिर गया। गंभीर रूप से घायल को लोग जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्तें में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज । मृतक के पास तीन पुत्र और चार पुत्री है।
Blogger Comment
Facebook Comment