जहानागंज :आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रासेपुर मार्ग पर स्थित टेल्हुआ गांव के पास रविवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव देख क्षेत्र में हलचल मच गई। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त संभव नहीं हो सकी। शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय चौकीदारों के माध्यम से मृतक की पहचान का प्रयास कराया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक विगत कई दिनों से क्षेत्र में घूमता हुआ देखा जा रहा था।
Blogger Comment
Facebook Comment