आजमगढ़ : मुबारकपुर क्षेत्र के कुकुरसंडा गांव में इस साल भी रविवार को मोहर्रम के अवसर पर निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस एवं दशहरा के अवसर पर लगने वाले मेले के दौरान दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। मौके पर जमकर ईंट पत्थर चले। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी पर चल रहा है। गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताते हैं कि क्षेत्र के ग्राम देवली और आदमपुर गांव के ताजिएदार पड़ोसी गांव कुकुरसंडा में ताजिया दफनाने जा रहे थे। इसी बीच ताजिया जुलूस में शामिल ढोल-नगाड़ा बजा रहे युवक गांव में लगने वाले मेले में चले गए। इसी बात को लेकर मामला उग्र हुआ और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे। इस घटना में एक पक्ष के इमरान (22) ग्राम देवली, शाहाबुद्दीन (40) ग्राम असाऊर तथा दूसरे पक्ष के छेदी (30) व महेंद्र (28) ग्राम कुकुरसंडा घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराते हुए घायलों को अस्पताल भेजा। देर शाम तक इस मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। मौके पर पुलिस बल तैनात है।
Blogger Comment
Facebook Comment