आजमगढ़ : नगर के एलवल मोहल्ले में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास गुरुवार की रात चोरों ने आस्था पर चोट करते हुए मंदिर में रखी दानपेटिका तोड़ हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। नगर के एलवल मोहल्ले में सरकारी जूनियर हाईस्कूल के पास लाल मंदिर के नाम से स्थापित मंदिर क्षेत्र में विख्यात होने के साथ ही लोगों के आस्था का केंद्र है। गुरुवार की रात चोर मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखी दानपेटिका तोड उसमें मौजूद हजारों की नकदी उठा ले गए। शुक्रवार की सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए लोगों को घटना की जानकारी हुई। इस घटना से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है। मंदिर के व्यवस्थापक राजेश चौरसिया के अनुसार इसके पूर्व भी मंदिर में चोरी की दो घटनाएं हो चुकी हैं। किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो सका। इस सम्बंध में अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment