आजमगढ़ : जनपद के दो थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसे में 13 वर्षीय बालक व 50 वर्षीय अधेड़ महिला की मौत हो गई। मृत बालक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृत महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दीदारगंज क्षेत्र अंतर्गत मार्टीनगंज मार्ग पर स्थित खरसहनकला गांव के पास रविवार की सुबह करीब दस बजे तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ जाने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। खरसहनकला ग्राम निवासी कन्हैयालाल गुप्ता के तीन पुत्रों में सबसे छोटा 13 वर्षीय विशाल कक्षा छह का छात्र था। रविवार की सुबह करीब दस बजे वह घर से पैदल स्थानीय बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान मार्टीनगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो विशाल को अपनी चपेट में ले लेते हुए पल्थी मार्ग की ओर भाग निकली। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने भाग रहे वाहन का पीछा किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। उधर घायल बालक को इलाज के लिए जौनपुर जनपद के शाहगंज स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में बालक की मौत की सूचना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उग्र ग्रामीण हादसा स्थल के समीप गति अवरोधक की मांग तथा मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जाम की सूचना पाकर एसडीएम मार्टीनगंज मिश्रीलाल, नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव एवं मुकामी थानाध्यक्ष दीनानाथ पांडेय मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग पूरी कराने का आश्वासन देकर आधे घंटे बाद जाम समाप्त कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस घटना से मृत बालक के घर कोहराम मचा हुआ है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गोंछा गांव स्थित पुल के पास रविवार की सुबह पति के साथ बाइक पर बैठ कर घर जा रही महिला अचानक वाहन से गिरी और घायल हो गई। सिर में गंभीर चोट लग जाने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय मिर्जापुर ग्राम निवासी बृजभूषण यादव मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुरहुरपुर गांव में स्थित मोबाइल टावर पर बतौर सुरक्षा गार्ड नौकरी करता है। उसकी 50 वर्षीय पत्नी हौसिला देवी भी पति के साथ वहीं रहती थी। शनिवार को दशहरा और रविवार को अवकाश होने के कारण उक्त दंपत्ति सुबह बाइक से अपने घर के लिए रवाना हुए। रास्ते में गोंछा गांव स्थित पुल के पास बाइक पर पीछे बैठी महिला अचानक सड़क पर गिर गई। इस हादसे में मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। मृतका के कोई औलाद नहीं थी। शव को घर ले जाया गया और परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment